दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव में सोमवार की शाम को हुई घटना
आजमगढ़: दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमवार को गांव स्थित माइनर में नहाने के दौरान डूब गए। गांव के लोगों ने माइनर के किनारे कपड़े देखे। शक के आधार पर पानी के जब माइनर में बच्चों की तलाश शुरू की तो दोनों पानी के अंदर मिले। गांव के ओम सिंह 9 वर्ष व प्रांजल यादव 7 सोमवार दोपहर घर से नहाने के लिए निकले थे तो फिर शाम तक वापस नहीं आए। परिवार के लोग उनकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान लोगों ने बच्चों के कपड़े माइनर के किनारे पड़े पाया। शक के आधार पर माइनर में दोनों लोगों की तलाश शुरू हुई तो पानी में डूबे मिले। परिजन दोनों बच्चों को इलाज के लिए फुलेश स्थित हास्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृत दोनों बच्चों के घर कोहराम मच गया। मृतक ओम सिंह दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। पिता परिवार के भरण पोषण के लिए मुंबई में रहते हैं, वहीं मृतक प्रांजल दो भाइयों में सबसे छोटा था जो दो दिन पूर्व गर्मी की छुट्टी बिताकर अपने ननिहाल शेरजहांपुर से घर आया था। दोनों बच्चे आपस में दोस्त थे। सूचना पर तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार, दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, फुलेश स्थित हॉस्पिटल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। मौके पर हल्का लेखपाल वरुण कुमार भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment