पिता की मौत,06 घायल,पारिवारिक झगड़े में बीच बचाव करने पंहुचे थे पड़ोसी
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिधारीगंज बाजार की घटना
आजमगढ़: जिले गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आज़मगढ़ जौनपुर मार्ग पर स्थित सिधारीगंज बाजार में शुक्रवार की रात्रि में एक सनसनीखेज घटना हुई जहां व्यक्ति ने अपने ही परिवार में झगड़ा कर रहे लोगों व बीच बचाव कर रहे पड़ोसियों को पिकअप से रौद दिया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए वही उसके पिता सलाउद्दीन 50 वर्ष की मृत्यु हो गई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रज्मों गांव के सिधारीगंज बाजार में सलाहुद्दीन अपने सपरिवार के साथ रहता है शुक्रवार की रात्रि में लगभग 12 बजे सलाउद्दीन के लड़के अफरोज व उसकी मां में विवाद हो गया जिसमें मारपीट हो गई। सलाउद्दीन व उसके पड़ोसी बीच बचाव करने पहुंचे तभी सलाउद्दीन का छोटा पुत्र फिरोज पिकअप पर अलमारी लादे हुए कही से आ गया और गुस्से में पिकअप को सलाउद्दीन व अन्य लोगो के उपर चढ़ाते हुए चला गया इस दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई ,चीख पुकार होने लगी पास पड़ोस के लोगों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले आए। जिसमें सलाहुद्दीन 50 पुत्र मो यूनुस और उसके पड़ोसी संतोष गौड़ उम्र 50 वर्ष पुत्र लालचन्द ,सुशील गौड़ 22 पुत्र सन्तोष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने सलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वही घायल विष्णु गौड़ 19 वर्ष पुत्र सन्तोष ,अंशुल गौड़ 21 वर्ष अनिल ,बिना गौड़ 40 वर्ष पत्नी अनिल, अभिमन्यु 18 वर्ष पुत्र सन्तोष, अफसरी 45 वर्ष पत्नी तौफिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। मृतक के भाई जलालुद्दीन ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment