रौनापार क्षेत्र में कांखभार की घटना,परिजन में मचा कोहराम
आजमगढ़: जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र की कांखभार निवासी 23 वर्षीय युवक की घर में बैटरी चार्ज करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कांखभार निवासी मजनू गुप्ता पुत्र मेल्हु गुप्ता 12 जुलाई की रात लगभग 9.30 के करीब अपने घर में बैटरी चार्ज करने के लिए लगा रहा था। इस दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया। कमरे में पहुंची मां तारा देवी ने देखा तो शोर मचाया। अगल-बगल के लोगों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे और मजनू गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कांखभार बाजार में छोले की दुकान लगाता था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। पिता मेल्हू गुप्ता घर में रहकर मजदूरी कार्य करते हैं। सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment