कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग खंड-दो ने शासन को भेजा प्रस्ताव
5.8 मीटर और चौड़ी होगी चार किलोमीटर तक सड़क,सुलभ होगा आवागमन
आजमगढ़: जनपदवासियों और बाहर से आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर। क्योंकि, आगामी कुछ वर्षों में नरौली-रोडवेज-कतरालपुर-भंवरनाथ बाईपास फोरलेन हो जाएगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन सुलभ होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शामिल शासन की बहुुप्रतीक्षित परियोजना के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग खंड-2 ने 106 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बजट आवंटित होते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जनपद में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे वाहनों के बोझ से शहर क्षेत्र में आवागमन मुश्किल हो गया है। अक्सर कहीं न कहीं लोग जाम की समस्या से जूझते हैं, जिसे देखते हुए शासन ने शहर बाईपास बांध को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव मांगा था। जिसके लिए लाेक निर्माण विभाग खंड-दो ने प्रस्ताव तैयार किया है। लगभग चार किलोमीटर लंबा और 5.8 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण नरौली पुल से करतालपुर तिराहे तक और करतालपुर तिराहा से भंवरनाथ तक किया जाएगा। टू-लेन बाद फोरलेन निर्माण के लिए सड़क मार्ग में आने वाली निजी जमीनों का अधिग्रहण भी किया जाएगा। वैसे तो जनपद भंवरनाथ के आगे जाकर वाराणसी-लुंबिनी फोरलेन से जुड़ा है लेकिन फोरलेन बनने के बाद यह नरौली पर आजमगढ़-मऊ फोरलेन और भंवरनाथ के पास जाकर सीधे वाराणसी-लुंबिनी फोरलेन के माध्यम से जुड़ेगा। इससे लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। निर्माण खंड-दो के एक्सईएन संकर्षण लाल ने बताया की वित्तीय वर्ष 2024-25 में नरौली से भंवरनाथ तक बाईपास को फोरलेन बनाने के लिए 106 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। बजट की स्वीकृति होते ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment