मनरेगा जाब कार्डधारक की भुगतान में अनियमितता में कोर्ट के निर्देश पर हुई करवाई
आजमगढ़: जीयनैपुर कोतवाली में बीडीओ अजमतगढ़ ने ग्राम पंचायत दाउदपुर के ग्राम प्रधान , तत्कालीन सचिव व तकनीकी सहायक सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम पंचायत में मनरेगा के पंजीकृत जाब कार्डधारक की भुगतान में अनियमितता पर उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। बीडीओ जितेंद्र मिश्रा ने उच्च न्यायालय में बालचंद बनाम स्टेट यूपी एंड सात अन्य के निर्देश पर डीएम विशाल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। यूपी श्रम आयुक्त व संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ने ग्राम पंचायत दाउदपुर में वर्ष 2014-15 से लेकर वर्ष 2024-25 तक ग्राम पंचायत में पंजीकृत जाबकार्ड धारकों को इंगित अवधि में रोजगार व शासकीय धनराशि की भुगतान में जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई थी। जिस पर जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर ग्राम प्रधान दाउदपुर राधा देवी व तत्कालील ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश यादव (वर्तमान में ब्लाक हरैया)और ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, तकनीकी सहायक अमरजीत चौधरी, घनश्याम राम, भारत चौबे, दीपक यादव, शुभम यादव की संलिप्तता पर धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment