भारत मौसम विज्ञान से जारी हुई भारी बारिश की एडवाइजरी पर बीएसए ने जारी किया निर्देश
आजमगढ़: भारत मौसम विज्ञान से जारी बुलेटिन एवं एडवाइजरी के अनुसार जिले में दो दिन के अंदर 71.9 मिमी बारिश हुई है और बारिश जारी भी है। प्रभारी अधिकारी आपदा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देश के अनुपालन में छात्र हित में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने छह जुलाई तक कक्षा आठ तक के परिषदीय, अनुदानित, सहायता प्राप्त, सीबीएसई व आइसीएसई के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।
Blogger Comment
Facebook Comment