थाना ए0एच0टी0 पुलिस ने कथित पति और एक साल की बच्ची के साथ ढूंढ निकाला
आजमगढ़: जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना पुलिस ने पांच वर्ष से अधिक समय से लापता लड़की को मध्यप्रदेश से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार दिनांक- 09.04.2019 को वादी मुकदमा द्वारा थाना देवगांव पर शिकायत किया गया कि उसकी पुत्री उम्र 20 वर्ष दिनांक 24.03.2019 से घर पर बिना किसी से बताए कहीं चली गयी है जिसके आधार पर थाना देवगांव पर 366 भादवि अभियुक्त फरहान के खिलाफ पंजीकृत कर विवेचना थाना देवगांव से सम्पादित की जा रही थी । दौरान विवेचना धारा 368 भादवि की बढ़ोत्तरी थाना देवगांव द्वारा की गयी । परन्तु अपहृता की बरामदगी न हो सकी । तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना थाना ए0एच0टी0 को सुपुर्द की गयी । दौरान विवेचना थाना ए0एच0टी0 द्वारा धारा 120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । एसपी के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात/नोडल अधिकारी थाना एएचटी के मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा थाना एएचटी के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बिधित अपहृता/पीड़िता निवासी थाना देवगांव आजमगढ़ को ग्राम गढ़ी धमकन थाना जौरा जनपद मुरैना प्रान्त मध्यप्रदेश जाकर उसके तथाकथित पति सोनू शाक्य पुत्र उत्तम शाक्य साथ बरामद किया गया । मुकदमा पंजीकृत होने के समय दोनों बालिग थे । बरामद महिला के साथ एक साल की बच्ची भी है।
Blogger Comment
Facebook Comment