.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने वांछित/फरार 04 अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया


01 अभियुक्त पर 25 हजार, एक पर 15 हजार एवं 02 अन्य पर 10-10 हजार ₹ का इनाम घोषित

आजमगढ़: दिनांक- 29.07.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना दीदारगंज, देवगांव, जीयनपुर व निजामाबाद पर हत्या, आबकारी, गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित/फरार 04 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 01 अभियुक्त पर 25 हजार, 01 अभियुक्त पर 15 हजार व 02 अभियुक्तों पर 10-10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया। जिनमें 25 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है।
दिनांक- 11.08.2020 वादी मुकदमा प्रेम चन्द्र बरनवाल पुत्र जगरनाथ बरनवाल निवासी पल्थी थाना दीदारगंज आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक- 10.08.2020 वादी मुकदमा का नाबालिक पुत्र अमर बरनवाल घर पर बिना बताये कही चला गया, के सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0- 126/2020 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, दिनांक- 12.08.2020 को वादी मुकदमा के नाबालिक पुत्र अमर बरनवाल का शव बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 भादवि की बढोत्तरी की गयी। 04 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया जिसमें 03 अभियुक्त दीपान्सी बरनवाल, चन्दन यादव, निराले बरनवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष एक अभियुक्त अंकित यादव उर्फ पिन्टू पुत्र रूपचन्द्र यादव निवासी मोल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा आज दिनांक- 29.07.2024 को जनपद स्तर पर 25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।
वहीं 15 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्त पर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 143/23 धारा 419/420/272/273 भादवि व मु0अ0सं0- 197/24 धारा 2(बी), 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त रामजतन गुप्ता पुत्र घुरहू निवासी पवनी खुर्द थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़के विरुद्ध आबकारी व गैंगेस्टर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
10-10 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों पर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 639/23 धारा 457/380/504/506 भादवि में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त दुबे चौहान पुत्र रामपलट निवासी तुरकौली (झझवा) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध चोरी आदि के आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
वही। थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 173/24 धारा 2(ख) (1), 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहें अभियुक्त अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जनपद कैमुर बिहार के विरुद्ध एनडीपीएस आदि आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment