मुबारकपुर थाना पुलिस ने दोनो आरोपितों को उनके घर से पकड़ा
आजमगढ़: जिले की मुबारकपुर पुलिस ने देश के अति सम्मानित रहे महापुरुष पर गलत टिप्पणी कर वीडियो बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 24.07.2024 को वादी मुकदमा अतिकुर्रहमान पुत्र गयासुद्दीन निवासी सरायमुबारक थाना मुबारकपुर ने थाना मुबारकपुर पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव निवासी रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर व अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी निवासी मुस्तफाबाद थाना मुबारकपुर द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के प्रति आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करके व्हाटसेप के माध्यम से वीडियो वायरल किया गया है, इस प्रकरण में थाना मुबारकपुर पर दोनो आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना हो रही थी इसी क्रम में आज दिनांक- 24.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दोनो अभियुक्तगण को उनके घर से समय करीब 04.30 बजे शाम को पुलिस हिरासत मे लिया गया है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment