.

.
.

आजमगढ़: इनामी बदमाशों के घर फोर्स संग धमके एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण



प्रत्येक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक दरोगा और 03 सिपाहियों की टीम लगाई गई

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के द्वारा चलाये जा रहें अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ में फरार चल रहें 30 इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन मय पुलिस टीम द्वारा शहर क्षेत्र के 20 इनामिया अपराधियों व देहात क्षेत्र के 10 इनामिया अपराधियों के घर दबिश दी गयी।
प्रत्येक इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 01 उप-निरीक्षक व 03 आरक्षियों की टीम गठित की गयी। इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उसके घर व मिलने वाले सम्भावित स्थलों की दबिश में पुलिस टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सम्मिलित रहें।
प्रत्येक टीम के साथ सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के साथ दबिश दी गयी। पुलिस के अनुसार दबिश के दौरान इनामिया अपराधी घर पर मौजूद नहीं मिले, जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।
फरार चले रहें इनामिया अपराधियों के घर के आस-पास व गांव/मुहल्लों में आम जनमानस को अवगत कराया गया कि फरार चल रहें अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करनें पर उन पर घोषित पुरस्कार की धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment