.

.
.

आजमगढ़: धोखाधड़ी के आरोपित के घर धमकी बिहार पुलिस,नहीं लगा हाथ


सरकारी धन का गबन करने का है आरोप, हैंडिक्राफ़्ट कंपनी से जुड़ा है मामला

आजमगढ़: बिहार राज्य की संस्था दोसूती हैंडिक्राफ़्ट प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के साथ धोखाधड़ी कर सरकारी धन का गबन करने वाले अभियुक्त के घर सोमवार को बिहार एवं मुबारकपुर थाने की पुलिस के दबिश दिया लेकिन जालसाज फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बिहार न्यायालय के आदेश पर धारा 420.406.409.506.के तहत अपराध कर सरकारी धन के दुरपयोग करने वाले अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद विश्वकर्मा निवासी अलिनगर थाना मुबारकपुर के घर सोमवार को प्रातः 8 बजे जा पुलिस फोर्स जा धमकी और घर को खंगाला,लेकिन पुलिस टीम को खाली हाथ वापस आना पड़ा। भारत सरकार ने विकास आयुक्त कार्यालय (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय की तरफ से बुनकरों के विकास एवं उत्थान हेतु वस्त्र के समान को तैयार करने हेतु दोसुती हैंडीक्राफ्ट प्रोड्युस कम्पनी लिमिटेड के निर्देशक प्रवीण चौहान पुत्र स्व: प्रमोद सिंह निवासी गया बिहार के द्वारा कुछ समान को समयबद्ध तरीके से क्रय करने हेतु 70 लाख 68 हजार का टेंडर जारी किया गया । जिसमें मनोज विश्वकर्मा ने कल पुर्ज़े एवं उपकरण सप्लाई को लेकर सबसे निचले स्तर की कम बोलीं लगाईं गई और कार्यदाई संस्था से घन प्राप्त किया गया और छः माह में समान बना कर उपरोक्त संस्था को देने का एग्रीमेंट तय हुआ। लेकिन मनोज ने पैसा लेने के बाद भी समान उपलब्ध नहीं कराया। जिसपर श्री चौहान ने थाना मुफसिल जिला गया बिहार में मनोज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसपर न्यायालय में उपस्थित न होने पर बिहार की पुलिस गिरफ्तार करने हेतु अभियुक्त के घर जा धमकी । चर्चा है कि पुलिस को देखते ही धोखाधड़ी का आरोपित भाग खड़ा हुआ और फोर्स को लौट जाना पड़ा। घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment