सील परिसरों को सिधारी व कंधरापुर पुलिस की अभिरक्षा में दिया
आजमगढ़: अवैध रूप से हो रहे निर्माण के खिलाफ काफी दिन बाद एडीए(आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) की नींद टूटी है। पुलिस के साथ विभागीय टीम ने सिधारी थाना के घोरठ में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माणाधीन मकान के सील कर दिया। सहायक अभियंता एके श्रीवास्तव ने बताया कि घाेरठ मुख्य मार्ग पर रिजवान व हलीमुल्ला बेग बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन का निर्माण करा रहे थे। बेसमेंट, भूतल का निर्माण कराते हुए प्रथम तल पर शटरिंग आदि का अनाधिकृत निर्माण करा रहे थे। वहीं, कंधरापुर थाना अंतर्गत सरस्वती अस्पताल से पहले करतालपुर में धीरज, धर्मवीर, राहुल, अमित भी बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन का निर्माण करा रहे थे। पूर्व निर्मित भवन को तोड़ते हुए भूतल व प्रथम तल पर दुकानों का निर्माण कार्य कराए जाने पर नोटिस जारी किया गया था। निर्माण बंद कराए जाने का भी आदेश जारी किया गया था। बावजूद इसके चाेरी-छिपे रात में और अवकाश के दिनों में अनाधिकृत निर्माण जारी रखा गया। अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन आवासों को सील करते हुए सिधारी व कंधरापुर थाना पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment