.

.
.

आजमगढ़: एनडीआरएफ ने बाढ़ आपदा में बचाव कार्य का मॉक ड्रिल किया



सभी रिस्पॉन्स एजेंसियों की क्षमता और समन्वय परखा गया

आजमगढ़ 22 जून-- जनपद में आगामी बरसात के मौसम से पहले आजमगढ़ के महुला गढ़वल बांध पर महुला से पश्चिम 8 किलोमीटर दूर गंगेपुर दूसवा ग्राम में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए आपदा राहत टीम व एनडीआरएफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा अन्य संस्थाओं द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा की मार्गदर्शन में एनडीआरफ गोरखपुर की टीम व जिले के स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, जिला पुलिस, पीएससी, आदि टीमों द्वारा बाढ़ आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य के लिए मॉक का संयुक्त अभ्यास किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बाढ़ ग्रस्त इलाकों में घायल बच्चों के व्यक्तियों को अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों को रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच में आपसी समन्वय स्थापित करना है। मॉक अभ्यास द्वारा पानी में खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है। इस मॉक अभ्यास के प्रथम चरण मे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आजमगढ़, एनडीआरफ के अधिकारियों व जिलाधिकारी, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग पीएससी, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग, विकास विभाग, बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग आदि के अधिकारी द्वारा बैठक कर इस मॉक अभ्यास के संपूर्ण रूप रेखा तैयार की गई। इस मॉक अभ्यास का नेतृत्व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एनडीआरफ के दिशा निर्देशन में निरीक्षक दीपक कुमार मंडल द्वारा गोरखपुर के 37 सदस्य टीम द्वारा किया गया।
उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान ने बताया की आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पांस सिस्टम को विकसित करने तथा बाढ़ जैसी आपदा से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। दुर्घटनाओं से आसानी से निपटा भी जा सकता है। इस दौरान जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, प्रभारी अधिकारी आपदा, विवेकानंद दुबे तहसीलदार सगड़ी, राजकुमार बैठा एसडीएम सगड़ी, डॉ चंदन कुमार आपदा विशेषज्ञ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आजमगढ़ के देखरेख में संपन्न हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment