तेरही कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा, तरवां थाना क्षेत्र के चौकी गंजोर गांव के पास की घटना
आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी गंजोर गांव के समीप बुधवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार बरेहता गांव निवासी 38 वर्षीय हरीआश्रय उर्फ टिल्ठू की मौत हो गई, जबकि चचेरे भाई 14 वर्षीय विनय और 12 वर्षीय सुंदर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सिर व शरीर में चोट मौत की वजह बनी। विरोध में कुछ देर के लिए लोगों ने तरवां में जाम लगाया, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत हटा दिया। हरीआश्रय दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। कुछ दिन पूर्व ही घर आए थे। कबूतरा गांव में रिश्तेदार के तेरही में शामिल होने के लिए अपने चचेरे भाई विनय और सुंदर के साथ गए थे। खाकर देर रात तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक हरीआश्रय बिना हेलमेट के चला रहे थे, जबकि उसके दोना चचेरे भाई पीछे बैठे थे। चौकी गंजोर गांव के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक कई भागों में टूट गई और तीनों एक दूसरे के विपरीत दिशा में छिटक गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग तीनों को आनन-फानन एंबुलेंस से नजदीकी सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने हरीआश्रय को मृत घोषित कर दिया। विनय और सुंदर का गंभीर हाल में इलाज चल रहा है। मृत हरीआश्रय की गृहस्थी अभी पूरी तरह से कच्ची है। बड़ा पुत्र अंकुश सात और पुत्री कृति महज चार वर्ष की है। पत्नी गीता देवी व माता सलमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा तो बच्चों को लोग ढांढस बंधाते रहे। मृतक के पिता रामवृक्ष राम ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तरवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment