आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में समाजवादी कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सगड़ी विधायक को किया सम्मानित। सोमवार को दिन में 12:00 बजे जीयनपुर रघुनंदन मैरिज हॉल में समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव को जीत मिलने पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में सगड़ी विधान सभा के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सगड़ी विधायक ने माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी। वहीं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक डॉ0 एच एन सिंह पटेल का माल्यार्पण कर सगड़ी विधानसभा की जीत का श्रेय दिया गया।इस दौरान सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अभय नारायन पटेल,हारुन खान, डॉक्टर असद इदरीश,जयराम सिंह पटेल,रमायन यादव,सुरज यादव,हरिकेश विश्वक्रमा सहित दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment