.

.
.

आजमगढ़: कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत


बीमार भाई को हास्पिटल से देख कर लौटते समय हुआ हादसा

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार की घटना, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़: बीमार भाई को अस्पताल से देखकर लौट रहे बाइक सवार की मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में मुबाकरपुर के महुआ मुरादपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अमित सिंह और उनके पिता 60 वर्षीय तिलकधारी सिंह की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने ले और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बाइक अमित सिंह चला रहे थे। महुआ मुरादपुर गांव निवासी तिलकधारी अपने पुत्र अमित के साथ कई साल से नोएडा के आपट्रान इंडिया लिमटेड में सुपरवाइजर का काम करते थे। दो दिन पूर्व बड़े भाई छेदी सिंह को हार्ट अटैक आया था। परिवार के लोगों ने सूचना दी तो शुक्रवार की शाम पिता-पुत्र उन्हें देखने के लिए नोएडा से घर आए थे। सुबह लगभग दस बजे सिधारी स्थित सरोजा हास्पिटल में बड़े भाई छेदी सिंह को देखने के लिए दोना गए थे। दोपहर लगभग एक बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बनकट बाजार में सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही माैके पर पहुंचे स्थानीय लोग दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आए जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर राघवेंद्र सिंह ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। अमित अपने माता-पिता के इकलौता पुत्र थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment