झांसा देकर दर्जनों युवकों से लाखों रुपए ऐंठने का आरोप
आजमगढ़:सिधारी पुलिस ने स्थानीय कस्बे में इंस्टिट्यूट खोल कर बेरोजगार युवाओं को 25 दिनों का प्रशिक्षण देकर उन्हें नौकरी दिलाने की गारंटी देने का झांसा देकर दर्जनों युवकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपित एक युवक को गिरफ्तार किया है। सिधारी थाने से चंद कदम की दूरी पर कुछ समय पहले एम्बिशन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी नामक संस्था खोली गई थी। संस्था ने 25 दिनों का प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवाओं को शत प्रतिशत नौकरी दिलाने क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया। संस्था के झांसे में आकर तमाम युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन किया। इसके बाद युवाओं के साथ धोखाधड़ी का खेल शुरू हुआ और संस्था संचालकों द्वारा प्रशिक्षण एवं नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी से 50 हजार रुपए वसूल लिए गए। प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर संस्था द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों ने अपने मनपसंद कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन किया तो उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के फर्जी होने की जानकारी मिली। प्रशिक्षण के नाम पर ठगी के शिकार हुए बेरोजगार युवाओं ने तमाम भागदौड़ किया लेकिन संस्था के लोग बोरिया- बिस्तर समेट कर फरार हो गए। इस मामले में ठगी के शिकार हुए रेहान खान निवासी स्थानीय ग्राम डुगडुगवां द्वारा संस्था के संचालन में शामिल रहे सिधारी पूर्वी कस्बे के निवासी विजय कुमार कुशवाहा के खिलाफ प्रशिक्षण व नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी एवं रुपये मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित किए गए संस्था प्रबंधक विजय कुमार कुशवाहा एवं अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। गुरुवार की सुबह आरोपित विजय हाइडिल चौराहे के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके गिरफ्तारी की जानकारी पाकर ठगी के शिकार हुए दर्जनों बेरोजगार युवक अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपे। उधर पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment