मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के रोवापार मोड़ पर हुई दुर्घटना
आजमगढ़: जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के रोवापार इंटर कॉलेज के पास रोवापार मोड़ पर एक बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में बाइक सवार दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक अन्य नाबालिग को मामूली चोट लगी। तीनों घायलों को सीएचसी मेहनाजपुर के जाया गया जहां पर एक नाबालिग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे को बीएचयू रेफर कर दिया। बीएचयू ले जाते समय रास्ते में दूसरे नाबालिग की भी मौत हो गई। गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव का निवासी कृष्णा गौतम (15 वर्ष) पुत्र राम नरायन राम, अपनी मां गरिमा के साथ इटैली मेहनाजपुर में किराए के कमरे में रहता था। गरिमा यही एक निजी अस्पताल में काम करती हैं जबकि गरिमा के पति मुंबई रहते हैं। गुरुवार की शाम 5:00 बजे के लगभग कृष्णा बाइक लेकर आलोक कुमार (12 वर्ष) पुत्र संतोष कुमार निवासी इटैली मेहनाजपुर थाना के साथ घूम कर घर आ रहा था। वे जैसे ही रोवापार इंटर कॉलेज मेहनाजपुर के पास पहुंचे। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टक्कर होने के बाद पलट जाने से पहले कृष्णा की मौत हुई फिर आलोक की मौत हुई। जबकि एक अन्य तीसरा किशोर प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। कृष्णा कक्षा 9 का छात्र था। दो बहन में इकलौता भाई था। वही आलोक कक्षा 7 का छात्र था। सुनते हों परिजन ने क्या जानकारी दी।
Blogger Comment
Facebook Comment