आईसीएसई बोर्ड का परिणाम आते ही खुशी से उछले विद्यार्थी
आजमगढ़ : सीआईएससीई बोर्ड के हाईस्कूल में ज्योति निकेतन के आरव सिंह 97.83 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में चिल्ड्रेन कालेज के शिवांश पाठक 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले के टापर रहे। छात्रों के उच्चतम अंक से परिवार सहित कालेज में खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुबह से ही कालेज में शिक्षक व छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 11 बजे के बाद आनलाइन परिणाम आते ही हर छात्र अपना अंक जानने के लिए उतावला दिखाई दिया। हाईस्कूल में ज्योति निकेतन के छात्र ने जिले में सर्वाधिक अंक पाया। इससे कालेज के छात्र उछल पड़े। इंटरमीडिएट परिणाम में चिल्ड्रेन कालेज के शिवांश ने टाप किया। छात्रों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment