अंतिम दिन दोनों लोकसभा सीटोें से कुल 17 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
आजमगढ़: छठवें चरण में जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को चुनाव होगा। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को आजमगढ़ संसदीय सीट के लिए सपा से धर्मेंद्र यादव ने एक और सेट में चौथा सेट और बसपा के महशूद अहमद ने एक और सेट में दूसरा नामांकन पत्र और लालगंज सुरक्षित सीट से बसपा से डा. इंदु चौधरी ने एक और सेट में तीसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। इन तीनों प्रत्याशियों सहित आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित सीट के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। आजमगढ़ संसदीय सीट से पर्चा दाखिल करने वालों में निर्दलीय सतिराम एक सेट, निर्दलीय अक्षय कुमार एक सेट, निर्दलीय उमाशंकर एक सेट, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से बद्री सिंह एक सेट, निर्दलीय राजीव एक सेट, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी से प्रकाश नारायण एक सेट, राष्ट्रीय जनसहयोग पार्टी से रुस्तम एक सेट, मूल निवासी समाज पार्टी से महेंद्र नाथ यादव एक सेट और निर्दलीय रामसिंह चौहान एक सेट और निर्दलीय सुशील कुमार उपाध्याय ने एक सेट शामिल हैं। जबकि, लालगंज सुरक्षित के लिए निर्दलीय सुष्मिता सरोज एक सेट, निर्दलीय सुनील मोदनवाल एक सेट, निर्दलीय मीरा एक सेट और जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से बलिंदर ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट भवन से लेकर 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Blogger Comment
Facebook Comment