आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र की मतौलीपुर गांव में शुक्रवार की शाम घर में साड़ी के सहारे फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से आसपास के लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और विधिक कार्रवाई में जुट गई। मतौलीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय प्रवीण निषाद पेंटर का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। प्रवीण निषाद के दोनों बड़े भाई कमल और प्रदीप शहर के दलाल घाट पर किराए का मकान लेकर कपड़ों की फेरी का काम करते थे । प्रवीण निषाद घर पर अकेले ही रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन से प्रवीण गांव में दिखाई नहीं दे रहा था शुक्रवार को उसके घर से दुर्गंध आ रही थी तो हम लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा की प्रवीण साड़ी के सहारे चुल्ले से लटक रहा है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि शव दो या तीन दिन पूर्व का है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment