.

.
.

आजमगढ़: बच्चों के अधिकार एवं मतदाता जागरूकता पर शिविर आयोजित हुआ




रेनबो नेशनल स्कूल में विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया आयोजन

14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा अनिवार्य है - अपर जिला जज

आजमगढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शुक्रवार को अकबरपुर बिलरियागंज स्थित रेनबो नेशनल स्कूल में बच्चों के अधिकार व मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिससे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज / सचिव( विधिक सेवा प्राधिकरण) धनंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि आज 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा अनिवार्य है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी सार्वजनिक कार्य स्थल या दुकान पर काम कराना दंडनीय अपराध है। इसी के साथ उन्होंने सभी को मतदान अवश्य करने के लिए भी प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चंद्र त्रिपाठी ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा बच्चों के विभिन्न कानूनी अधिकारों तथा योजनाओं की जानकारी दी। शिविर को खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज रत्न शंकर पाण्डेय ,लोकदायित्व न्यास के संयोजक पवन कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ.जे पी पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किया आज के बच्चे कल के नागरिक है।वर्तमान समय मे लोकसभा चुनाव हो रहे हैं ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें । कार्यक्रम का संचालन सुनील विश्वकर्मा ने किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका त्रिपाठी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment