शहर कोतवाली पुलिस ने सरायमीर थाना के बीनापारा गांव में की कुर्की
आजमगढ़: शहर कोतवाली के एसआई उमेश चंद्र यादव , एसआई राज नारायण पांडेय , एसआई विनय सहाय , महिला कांस्टेबल वंदना , कांस्टेबल महेंद्र यादव के साथ ने सोमवार को दिन में तीन बजे से सरायमीर थाना के बीनापारा गांव निवासी काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपित पूर्व प्रबंधक शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज अब्दुल कयूम के घर पहुंच कर गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम एवं गांव के लोगों की उपस्थिति में कुर्की की कार्यवाही की गई जो सांय तक चली। उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव ने बताया कि कुर्की के समान वाहन से कोतवाली आजमगढ़ में दाखिल करने के लिए लेकर जा रहे हैं । उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव ने बताया कि गबन के मामले में थाना कोतवाली आजमगढ में अभियुक्त अब्दुल कयूम निवासी बीनापारा थाना सरायमीर के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं में वर्ष 2022 में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद पुलिस ने फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। धारा 82 की नोटिस चस्पा होने के बाद भी आरोपित ने सरेंडर नहीं किया । न्यायालय के आदेश पर धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment