एमएलसी शाह आलम दे रहें है छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के सपनों को पंख
जरूरतमंद मेधावियों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग के साथ रहने खाने की सुविधा
आजमगढ़:आज 19 मई को कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के परिसर में स्थित ए पी एस रेजिडेंशियल अकादमी की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 710 प्रतियोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 481 प्रतियोगियों ने परीक्षा में भाग लिया। मेडिकल में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग मिलना बड़ा तोहफा है। इस सपने को ए पी एस रेजिडेंशियल एकेडमी के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली द्वारा साकार किया जा रहा है। इसके अलावा चयनित छात्रों एवम छात्राओं को रहने और खाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इससे उन परिवारों के मेधावी बच्चों को सीधा फायदा होगा, जो नीट जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं ले पाते और पीछे रह जाते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment