अभियुक्त सलमान पर कुल 29 मुकदमें दर्ज है,आईजी ने घोषित किया इनाम
आजमगढ़: दिनांक- 06.05.2024 को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना अहरौला पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट केस में फरार अभियुक्त सलमान पुत्र फिरोज निवासी पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर 50 हजार रुपयें का नकद पुरस्कार घोषित किया गया हैं। दिनांक- 08.03.2023 को तत्कालीन थाना प्रभारी अहरौला मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान शाहपुर के पास से 01 ट्रक पर लदे 05 राशि गोवंश व अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त दिलशाद पुत्र समसाद निवासी खुरासो चकशाह काफी, थाना फूलपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में अभियुक्त सलमान पुत्र फिरोज निवासी पीठारपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व तालिब उर्फ मो0 तालिम उर्फ छोटू का नाम प्रकाश में आया था, के सम्बन्ध दिनांक-19.12.2023 को नामजद तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना अहरौला पर मुकदमा गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियुक्त सलमान के विरूद्ध गोवध. गोतस्करी, हत्या के प्रयास, अवैध असलहा रखने सहित कुल 29 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त सलमान फरार चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment