एआई के दौर में ऐसी कार्यशाला ही मानवीय मूल्यों को बचा कर रखेंगी - अभिषेक पंडित आजमगढ़: सूत्रधार संस्थान एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में अभिनंदन सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा 30 दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जनपद के प्रतिष्ठित रंगकर्मी एवम राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिषेक पंडित द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। अभिषेक पंडित जी ने कलाकारों को संबोधित किया। उन्होंने कार्यशाला के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के समय मे जब हर आदमी के हाथ मे एंटरटेनमेंट है और एआई दौर में जब घटनाये तेजी से घट रही है उसमें इस तरह की कार्यशाला ही मानवीय मूल्यों को बचाकर रखेगी और ठहराव प्रदान करेगी। इस कार्यशाला का संचालन हिमालयीय विश्वविद्यालय देहरादून के विशेषज्ञ हरिकेश मौर्य जी द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला के अंतर्गत कलाकारों को अभिनय के बेसिक से लेकर एडवांस तकनीक सिखाई जाएगी जिसमे थिएटर आर्ट को विस्तार से समझाते हुए आंगिक, वाचिक और सात्विक अभिनय पर विशेष जोर दिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment