गोवध व दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त रहें हैं
आजमगढ़: एसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, आपराधिक व दुष्कर्म की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इन अपराधियों के रिकार्ड को देखते हुए कुल 13 अपराधियों को बीते 26 अप्रैल से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। इस कार्रवाई की जद में आए अपराधियों में थाना पवई से पांच ,रौनापार से तीन, थाना जीयनपुर व दीदारगंज से दो -दो एवं थाना शहर कोतवाली से एक अपराधी शामिल हैं। जिलाबदर किए गए लोगों में दिलशाद, जुबैर उर्फ जैश उर्फ मोबस्सिर, शमशाद, नौशाद , गुड्डू उर्फ पिल्लू निवासीगण ग्राम रकबा पवई थाना पवई, अरविन्द कुमार निवासी ग्राम छपरा थाना रौनापार, ऊधम सिहं एवं दुलारे राम निवासी ग्राम आराजी देवारा करखिया महडौर का पुरा थाना रौनापार, शहबाज निवासी ग्राम अन्जान शहीद थाना जीयनपुर, देवेन्द्र उर्फ गोलू ग्राम रामगढ़ तिवारी का पूरा थाना जीयनपुर, अंकित विश्वकर्मा व अनिल विश्वकर्मा ग्राम सिसवारा थाना दीदारगंज तथा सुमित उपाध्याय निवासी जोधी का पुरा थाना शहर कोतवाली शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment