शहर कोतवाली पुलिस ने 1,02,400 रुपये माल फड़ और 52 ताश के पत्ते बरामद किया
आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के गुरुटोला मोहल्ले में छापेमारी कर जुआ खिलाने के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 19.05.24 को क्षेत्राधिकारी नगर आजमगढ गौरव शर्मा, कोतवाली प्रभारी शशि मौलि पाण्डेय, उप निरीक्षक राज नारायण पाण्डेय और राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान राहुल वर्मा के मकान मोहल्ला गुरुटोला से अभियुक्त राहुल वर्मा उर्फ बब्लू पुत्र महंगू सेठ निवासी गुरुटोला थाना कोतवाली , जानी सेठ पुत्र मुन्ना सेठ निवासी गुरुटोला थाना कोतवाली , दशरथ निषाद पुत्र बिहारी निषाद निवासी मतौलीपुर थाना सिधारी ,चन्दन मद्धेशिया पुत्र राम प्रसाद निवासी कुंदीगढ़ थाना कोतवाली , सर्वेश कुमार उर्फ टोनी पुत्र दीपचन्द्र निवासी बेलनाडीह थाना सिधारी , विशाल सोनकर पुत्र जिवबोधन निवासी नरौली थाना सिधारी , दिनेश कुमार राजभर पुत्र कुमार राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी , सतीश चौहान पुत्र हरिलाल चौहान निवासी पूरा सोफी थाना मुबारकपुर , संजय गुजराती पुत्र अशोक गुजराती निवासी खैरातपुर थाना सिधारी , सौरभ यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी सरायमन्दराज थाना कोतवाली और प्रदीप यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी मुनरासराय थाना कोतवाली आजमगढ समय 15.15 बजे गिरफ्तार किया । पुलिस टीम ने मौके से एक पारदर्शी डिब्बे मे 1,02,400 रुपये माल फड़ एक पारदर्शी डिब्बे मे 52 ताश के पत्ते बरामद किया। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 309/24 धारा 3 /4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment