साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930 पर हुई शिकायत,दीदारगंज पुलिस ने रकम वापस दिलाया
आजमगढ़: जिले की दीदारगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों द्वारा फ्राड करके खाते से उड़ाए गए एक लाख पांच हजार रुपए खाताधारक को वापस दिलाया गया। पीड़ित जगदम्बा बिन्द किशोर विन्द ग्राम सिसवारा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के खाता से दिनांक 27.11.23 को कई किस्तो में कुल 165000 रू0 का साइबर फ्राड हुआ था जिसकी सूचना थाना पर दि0 27.03.2024 को दिये जिसपर साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930 पर काल करके शिकायत सं0 23103240031964 दर्ज कराकर 105000 रू0 होल्ड कराया गया था। फिर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में 105000 रूपये को वापस कराया गया। इस सराहनीय कार्य में प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज अखिलेश कुमार और कम्य्यूटर आपरेटर संदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Blogger Comment
Facebook Comment