पांचवे दिन भगवान के अदभुत श्रृंगार के साथ छप्पन भोग लगाया गया
आजमगढ़: शहर के मध्य अठवरिय जी के मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक श्री मुरारी लाल शास्त्री जी ( पंडा जी ) के मुख से रस की वर्षा हुई । पांचवे दिन की कथा भगवान कृष्ण के बाल लीला, गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) का वर्णन व्यास जी महाराज द्वारा किया गया । जिसे सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। गोवर्धन पूजा की कथा होने के कारण भगवान का अदभुत श्रृंगार किया गया था और भगवान को छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया था। अन्नकूट के पर्व पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसे श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रुप मे ग्रहण किया । आयोजक मंडल द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते देकर उनके बैठने की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी । यह जानकारी अठवरिया परिवार के सदस्य ओम अग्रवाल एवं अमृत अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दी । कथा में मुख्य रुप से उपस्थित श्रोतागढ़ शहर कोतवाल शशि मौली पाण्डे,अतुल कुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल व मुकुंद अग्रवाल परिवार एवम रिश्तेदारों संघ मौजूद थे तथा अन्य लोगों में पंकज अग्रवाल,श्याम प्रकाश, सुनील अग्रवाल, सुदर्शन दास अग्रवाल, गगन,पवन,ज्ञान चंद अमर उजाला ब्यूरो अंबुज राय, रवि सिंह, विकास अग्रवाल,राकेश अग्रवाल (गप्पु) समेत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment