.

.
.

आजमगढ़: भाजपा में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य डा० आदित्य यादव


सपा से तोड़ा नाता, लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में ग्रहण की सदस्यता

आजमगढ़ : जिला पंचायत क्षेत्र नंदाव के जिला पंचायत सदस्य डॉ आदित्य यादव ने समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के उपस्थिति में ग्रहण किया।
बताते चलेकि जिला पंचायत सदस्य डॉ आदित्य यादव आजमगढ़ जिले के ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत गोठाव के निवासी हैं । वह वर्ष 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत गोठाव से क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे। इनके पिता डॉ सुनील यादव प्रमुख समाजसेवी है, डॉ आदित्य यादव का परिवार राजनीतिक क्षेत्र में पुराना है और समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। इसी बीच सांसद दिनेश लाल निरहुआ व भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के संपर्क के कारण ही वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित हुए और लोकसभा चुनाव से पहले वह अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए।
जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आदित्य यादव ने कहा के वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किए हैं और भाजपा को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस अवसर धर्मेन्द्र यादव, बृजेश यादव, सुनील यादव, सत्यम यादव, राजेश यादव, राम अनुज यादव, सौरभ यादव, सूरज यादव, दया राजभर, दिलीप विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, शिवानंद राजभर, बीएम यादव, दिनेश यादव, पंकज सिंह, अवनीश सिंह अन्नी, नीरज यादव, प्रमोद गौड़, दीपक चौरसिया, आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment