.

.
.

आजमगढ़: विवाहिता की ससुराल में मौत के बाद अंतिम संस्कार पुलिस ने रोका


जहानागंज थाना क्षेत्र का मामला,मायके वालों ने दी सूचना,दस माह पूर्व हुई थी शादी

आजमगढ़: दस माह पूर्व हुई शादी के बाद विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध हाल में मौत के बाद शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले के जहानागंज थाना के कादिकपुरा में ससुराल में विवाहित विनीता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद ससुराल के लोग गुरुवार को सुबह शव को लेकर दाह संस्कार के लिए जा रहे थे इसी दौरान मायके वालों को सूचना मिल गई। सूचना के बाद मायका पक्ष ने जहानागंज थाना पुलिस को जानकारी दे दी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और दिन में ही पोस्टमार्टम कराया गया । बताया जा रहा है कि 4 जून 2023 को विनीता की शादी हुई थी। मौत के बाद ससुराल वाले मायके वालों को जानकारी भी नहीं दिए। किसी प्रकार से पड़ोसियों के माध्यम से जानकारी हुई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment