महाराजगंज के दो गांवों की घटना, समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग फैलने से रोका
आजमगढ़: गर्मी के बीच तेज पछुआ हवा के कारण लगी आग कहर बरपा रही है। विकास खंड महराजगंज के रघुनाथपुर व देवारा जदीद (नेता नगरी) गांवों में बुधवार को लगी आग से चार परिवारों की नौ रिहायशी मंडई सहित पूरी गृहस्थी जल गई। दोनों घटनाओं में लगभग 10 लाख रुपये नुकसान का अनुमान है। संयोग रहा कि एक मड़ई में रसोई गैस सिलेंडर रखा था, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते निकाल लिया, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। सुबह लगभग 10 बजे रघुनाथपुर गांव निवासी सुशीला पत्नी स्व. शिवनाथ निषाद अपनी रिहायशी मंडई में खाना बना रही थीं, तभी चूल्हे की चिंगारी से मड़ई में आग लग गई। पछुआ हवा के कारण बगल स्थित गोविंद पुत्र शिवनाथ की मंड़ई को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों परिवारों की पूरी गृहस्थी व गोविंद की भी एक मंडई जल गई। दूसरी घटना लगभग 11.45 बजे देवारा जदीद (नेता नगरी) में हुई, जहां कमलेश पुत्र विक्रम के रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े तभी तेज हवाओं ने संजय पुत्र विक्रम के रिहायसी मड़ई को भी अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते दोनों परिवारों की पूरी गृहस्थी सहित आधा दर्जन मंडईय जल गईं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया और गांव के अन्य परिवारों की गृहस्थी को बचा लिया। आग लगने की इस घटना से पल भर में चार परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए।
Blogger Comment
Facebook Comment