सोहन पासी पर 10 संगीन मुकदमें हैं, तरवां के ऐराकलां में मजदूर हत्याकांड में भी शामिल था
आजमगढ़ : जिले की सिधारी थाना पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शूटर रहे अपराधी को बैठौली पुलिया के पास से गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी पर हत्या, लूट, गैंगस्टर समेत दस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से 1.750 किग्रा गाजा बरामद किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम सोहन पासी निवासी वीरपुर थाना मेंहनगर बताया। सोहन पासी मुख्तार अंसारी का शूटर था और तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में हुए मजदूर हत्याकांड में भी शामिल था। मुख्तार के साथ बतौर शूटर सोहन पासी समेत कुल 9 अभियुक्त मजदूर हत्याकांड व गैंगस्टर में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोहन पासी पर पहले से हत्या, लूट व गैंगस्टर समेत कुल दस मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
Blogger Comment
Facebook Comment