.

.
.

आजमगढ़: अंशू यादव ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में किया नाम रोशन


मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव ने बिटिया को किया सम्मानित

आजमगढ़: विकास खंड क्षेत्र सठियांव के ढकवा गांव निवासी अंशू यादव ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ढकवा गांव निवासी किसान मुन्ना यादव की तीन पुत्रियां माधुरी, प्रीति, अंशू व पुत्र शुभम यादव हैं। मुन्ना की छोटी पुत्री प्रीति व अंशु को बचपन से कुश्ती का शौक था। इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी विद्यालय में हुई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सठियांव से जूनियर की पढ़ाई पूरी की। खेल शिक्षिका प्रमिला देवी की देख-रेख में वे स्कूल मैदान में ही कुश्ती सीखती थीं। पिता मुन्ना यादव भी बेटियों को कुश्ती सिखाते थे। कुश्ती के प्रशिक्षक एवं प्रबंधक अवधेश यादव के स्कूल में दोनों बेटियों ने हाईस्कूल की पढ़ाई की। साथ ही अखाड़े में कुश्ती के दावपेंच सीखती रहीं। 22 मार्च को प्रदेश स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता गोंडा जिले के नंदिनी नगर में हुई थी। जिसमे अंशू यादव, और प्रीति यादव ने कुश्ती लड़ी। इस प्रतियोगिता में प्रीति यादव का चयन राष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो पाया, लेकिन अंशू यादव प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्रीय स्तर पहुंच गई। 27 से 31 मार्च तक दिल्ली के पास नोएडा में कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई। 36 किलो भार वर्ग में अंशू यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। घर लौटने पर अंशू यादव को बधाई देने वालो का तांता लगा है। गुरुवार की शाम को ढकवा गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सपा विधायक अखिलेश यादव ने साइकिल व प्रशिक्षक प्रमिला देवी ने ट्रैकशूट देकर अंशू यादव को सम्मानित किया। वहीं ग्रामीणों ने भी पुरस्कार देकर हौसला बढाया। बधाई देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र, जयराम, यादव, कुश्ती के कोच दीपक सिंह, सेना के पूर्व कैप्टन आरडी यादव, सुबेदार यादव, देवसी यादव, रामचंद्र सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment