भाजपा से जुड़ कर अतरौलिया क्षेत्र में जनसेवा का व्यापक अवसर मिलेगा - हिमांशु पांडेय
आजमगढ़: अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा समाजसेवी हिमांशु पांडे ने आज लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा पोस्ट कबीरुद्दीनपुर निवासी हिमांशु पांडेय राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा से 2013 में छात्र राजनीति से शुरू किया । फिर विधानसभा अतरौलिया में समाजसेवा में जुटे रहे हैं। कोरोना काल में हिमांशु ने लोगों के बीच रह उनके लिए आक्सीजन ,बेड, दवा आदि की व्यवस्था करने के साथ ही पैदल चल रहे प्रवासियों के लिए खाने पीने को व्यवस्था बढ़िया ढंग से की थी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों और युवाओं के कल्याण के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहा हूं अब प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के जनहित के कार्यों से प्रभावित हो भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हूं,अब अतरौलिया क्षेत्र में जनसेवा का व्यापक अवसर मिलेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment