.

.
.

आजमगढ़: कंपोजिट विद्यालय में प्रवेश उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ




सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अधिक योग्य और शिक्षित होते है - डायट प्राचार्य

कंपोजिट विद्यालय शाहकुद्दनपुर रानी की सराय में हुआ आयोजन

आजमगढ़: कंपोजिट विद्यालय शाहकुद्दनपुर रानी की सराय में गुरुवार दिनांक 18 अप्रैल 2024 को प्रवेश उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जहां सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न कक्षाओं में नए छात्र-छात्राओं का नामाकंन किया गया। वहीं गत सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक सूर्य प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अधिक योग्य और शिक्षित होते है। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाएं। सरकारी स्कूलों में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही ड्रेस, पुस्तक आदि भी सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जाता है। सरकारी स्कूल निजी स्कूलों की अपेक्षा कहीं बेहतर परिणाम भी दे रहे है। इसलिए अभिभावक अपने अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेंजे। इस दौरान उन्होंने अच्छी शिक्षण व्यवस्था, स्वच्छता आदि के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार मिश्र की सराहना की।
खंड शिक्षा अधिकारी रानी की सराय डा. कल्पना ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक बच्चों का नामाकंन करें और उन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें। प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार मिश्र ने कहा कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। शिक्षक ही बच्चों का भविष्य निर्माता होता है। बच्चे हमारे देश के भविष्य है। इसलिए हम सभी को मिलकर देश के भविष्य को सवारना है। यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चे का नामाकंन हो।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों ने उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा (विज्ञान-गणित)में पास हुए छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। समापन प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त कर किया। संचालन सहायक अध्यापक अमरनाथ यादव ने किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षक शर्मीला यादव, उमा जायसवाल, आभा गुप्ता, सविता सिंह, शशिकला यादव, नूतन कन्नौजिया, हेमलता सरोज, रंजना राय, गीता तिवारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment