शहर के मड़या स्थित होटल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में हुई शार्ट सर्किट
आजमगढ़: शहर के मड़या स्थित एक होटल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार की दोपहर में आग लग गई । आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। स्पार्किंग व अचानक रुक रुक कर तेज विस्फोट की आवाज से हर कोई सहम उठा। बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बगल में खड़े एक ठेले के ऊपर जाकर गिर गई, जिससे ठेले में आग लग गई। ट्रांसफार्मर में हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर होटल में मौजूद लोग भी इधर-उधर भागने लगे। होटल मालिक ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी । साथ ही होटल में लगे सेफ्टी उपकरणों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को काल किया गया और विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। जिसके बाद स्पार्किंग व तेज धमाके की आवाज बंद हुई ।
Blogger Comment
Facebook Comment