.

.
.

आजमगढ़: बोहरा समाज ने हर्षोल्लास से मनाया ईद का पर्व


मुबारकपुर में नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी


आजमगढ़: मुबाकरपुर कस्बा में बोहरा समाज के लोगों ने मंगलवार हर्षोल्लास के साथ पूरारानी स्थित मोहम्मदी मस्जिद में नमाज अदा कर ईद का पर्व मनाया। ईद की नमाज मुल्ला कायद जौहर शाकीर साहब ने सुबह छह बजे पढ़ाई। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने सभी को मुबारकबाद दी। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
पारंपरिक एकता की मिसाल कायम करने वाले बोहरा समाज की मस्जिद कस्बा के बीचों-बीच पूरारानी में है। जिसमें नमाज अदा की गई। उसके बाद लोगों ने विभिन्न प्रकार के नए-नए परिधान धारण कर सेवईं के व्यंजनों का लुप्त उठाया और एक दूसरे को सेवइयां खिलाकर उन्हें मुबारकबाद दी। मुल्ला कायद जौहर शाकीर ने बोहरा धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के आपसी भाईचारे और वतन से मोहब्बत के पैगाम को सुनाया और देश मे अमन शांति के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर शेख सैफुद्दीन, बोहरा समाज के सेक्रेटरी नसीम अख्तर उर्फ होजैफा भाई, मुस्तफा,एम. अहमद अली,अली असगर,हसन अख्तर,एम बदरुल जमाली, जैनुद्दीन, आमिर आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment