मथुरा से पधारे श्री मुरारी लाल शास्त्री जी महाराज ने किया कथा का शुभारंभ
आजमगढ़: दिनांक 31 मार्च 2024 से शहर के मध्य अठवारिया मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के प्रथम दिन का सुबह 11:00 बजे श्री बिहारी जी मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर चौक देवीजी मंदिर दर्शन करते हुवे कथा अठवारिया मंदिर पंहुच शुभारंभ किया गया। कथा के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए अठवारिया परिवार के अमृत अग्रवाल ने बताया कि बड़े ही सौभाग्य का विषय की श्री अठवारिया मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है । कथा के प्रथम दिन परिवार की महिलाओं एवम अन्य श्रद्धालुवो द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात शाम 4:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ हुईं । कथा वाचक मथुरा से पधारे परम पूज्य श्री मुरारी लाल शास्त्री जी महाराज ( पंडा जी ) की मधुर वाणी से कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के प्रथम दिन सुकदेव जी एवं परीक्षित मिलन का वर्णन महाराज जी के मुखारविंद से उपस्थित सभी भक्तों ने कथा का रसपान किया । साथ ही मथुरा से पधारे कलाकारों द्वारा महाराज सुकदेव जी एवं परीक्षित जी के स्वरुप का भक्तों को साक्षात दर्शन भी कराया गया। प्रथम दिन की कथा समाप्ति के पश्चात सभी भक्तों को ठाकुर जी एवम श्रीमद् भागवत की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ प्रथम दिन की कथा समाप्ति पर आयोजक मंडल द्वारा सभी श्रद्धालु में प्रसाद का वितरण किया गया। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन अठवारिया परिवार के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है ! श्रीमद् भागवत कथा का रसपान विशेष रुप से अतुल कुमार अग्रवाल ( मुन्ना बाबू ), सीताराम अग्रवाल , मुकुंद अग्रवाल, श्याम प्रकाश, आनन्द अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पंकज अग्रवाल ने स्वजनों एवं अन्य उपस्थित श्रद्धालुओं संग किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment