मेंहनगर क्षेत्र के गोपालपुर के गौतमनगर चट्टी के सीवान में जली दो बीघा फसल
आजमगढ़ : मेंहनगर तहसील से मात्र सात किमी की दूर ग्राम गोपालपुर के गौतमनगर चट्टी के उत्तरी सिवान में सोमवार को तेज धूप व पछुआ हवा के बीच सुबह 11.30 बजे बिजली शार्ट सर्किट से गेंहू की फसल में आग लग गई। दो बटाईदार किसानों की लगभग दो बीघा फसल जली है। ग्रामीणों आग बुझाई। सूचना के बावजूद देर से फायर ब्रिगेड और राजस्व विभाग की टीम पहुंची। गोपालपुर के जनार्दन सिंह व दुर्गा प्रसाद सिंह से गांव के ही उमा मौर्य व विपुल मौर्य बटाई पर खेत लेकर गेहूं की बोआई किए थे। खेत से सटे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के लगी आग देख ग्रामीणों ने डंडा से पीट-पीटकर आग बुझाई। बगल में डीजल पंपिंग सेट चलाकर पूर्णतया आग पर काबू पाया। उसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मी व क्षेत्रीय लेखपाल राजेश मौर्य पहुंचे। लेखपाल ने बताया कि बटाईदार विपुल मौर्य का डेढ़ बीघा व उमा मौर्य की दस बिस्सा गेंहू फसल जली है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर तहसील मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में प्रेषित की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment