पवई ब्लॉक के अंडिका गांव में में हुई घटना,ग्रामीणों ने किसी तरह बुझाई आग
आजमगढ़: विकास खंड पवई के अंडिका गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे चार बीघा गेहूं की फसल जल गई। आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी। बुधवार को अंडिका गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बगल में खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर गिर गई, जिससे आग लग गई। इस दौरान तेज पछुआ हवा के कारण आग बढ़ती जा रही थी। आग लगने से शिवपूजन, परीत, रामसूरत, हरिहर, सिकंदर आदि किसानों की गेहूं फसल जली है।
Blogger Comment
Facebook Comment