समाजवादी पार्टी ने महाराजा निषाद राज गुहा की जयंती मनाई
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महाराजा निषाद राज गुहा की जयंती जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि निषाद राज जी सामाजिक न्याय की हमेशा लड़ाई लड़ते रहे और उन्होंने मानव मात्र के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया ऐसे महान विभूति के विचारों पर चलकर ही मानव मात्र का कल्याण हो सकता है। परन्तु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐसे महापुरुष के पदचिन्हों से भटक चुकी है यह भाजपा सरकार सामाजिक न्याय उत्थान की बात नहीं करना चाहती है । यह सरकार हमेशा जनता के साथ अन्याय, भ्रष्टाचार, अत्याचार, दमन, उत्पीड़न जनता के साथ करने का काम कर रही है। इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेंकने की जरूरत है। इस अवसर पर- संजय निषाद एडवोकेट, राजेन्द्र निषाद, सुरेश साहनी, अमरजीत निषाद,मुखराम निषाद, रघुवीर निषाद, अजीत कुमार राव, राजेश यादव, जी एस प्रियदर्शी,संतोष कुमार गौतम, रामसूरत राम, विशाल विश्वकर्मा, अनिल भारती, धर्मेंद्र पासवान,राम आसरे चौहान, शिवमूरत यादव, सुरेन्द्र यादव, समरबहादुर यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment