वर्षों से समाज की सेवा करने वालों का भाजपा में स्वागत है - सूर्य प्रताप शाही
आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर सदर विधानसभा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि , कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं रोटरी क्लब और इनरह्वील क्लब के 23 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से प्रसन्न होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रूची अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, मन्जू अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, वन्दना सिंह, आर्या, रीतू अग्रवाल, आनन्द बर्नवाल, रविशंकर प्रजापति, प्रिया अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल रीता अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित लता सिंह, अन्नपूर्णा अग्रवाल पुष्पा श्रीवास्तव, छाया अग्रवाल, रश्मी अग्रवाल, अक्शा अग्रवाल , लता अग्रवाल, सुन्दरम अग्रवाल, रीतेश गोयल, वैजन्ती साव सामिल रहें। इस अवसर पर कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वर्षों से समाज में सेवा का काम करने वाले 23 लोगों ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं। बिना भेद-भाव के सबके उत्थान के लिए भारत को विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आज आप सभी ने मोदीजी का समर्थन करते हुए भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की है आप सभी के भाजपा में सम्मिलित होने से भाजपा और मजबूत हुई है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा किया और आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद व आजमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, जिला प्रभारी अशोक सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री व आजमगढ़ लोकसभा प्रभारी सुनील गुप्ता, आजमगढ़ लोकसभा संयोजक माहेश्वरी कांत पाण्डेय, सचिदानंद सिंह, सुनील राय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पवन देव त्रिपाठी, ब्रजेश यादव, पंकज सिंह कौशिक,मृगांक शेखर सिन्हा, आशुतोष पाठक, बाबूराम चौहान, सुरेन्द्र सिंह गौतम, धनन्जय राय, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, हेमेंद्र सिंह, बबिता जसरासरिया, विनीत सिंह गौतम, मंडल महामंत्री शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment