.

.
.

आजमगढ़: 'वोट फॉर मोदी' के संदेश के साथ 21 हजार किमी की यात्रा पर निकली 'बुलेट रानी'


तमिलनाडु से बुलेट पर सवार हो भारत यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी मंदा आजमगढ़ पंहुची


आजमगढ़: 'बुलेट रानी' के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा 'वोट फॉर मोदी' व 'वोट फॉर नेशन' के तहत वह तमिलनाडु से बुलेट पर सवार होकर भारत यात्रा पर निकली हैं। 26 दिनों में 13 राज्यों की यात्रा पूरी कर वह मंगलवार को आजमगढ़ आयी। उन्होंने कहाकि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों से अपील कर रही हैं। राजलक्ष्मी मंदा बुलेट पर सवार होकर 18 राज्यों में 65 दिनों क यात्रा पर वह 12 फरवरी को तमिलनाडु के मुदरै से अपनी यात्री की शुरुआत की हैं। मदुरै से दिल्ली तक के 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर वह 18 अप्रैल को दिल्ली पहुंच कर यात्रा का समापन करेंगी। 21 हजार किमी के अपने सफर में वह बुलेट रानी से ही पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार होते हुए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पहुंची। वह यहां थोड़ी देर के लिए भाजपा कार्यालय में भी रूकी ।यहां से वह अपने अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ीं। उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। उनका कहना है कि मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त नेता को हमें एक बार फिर चुनना चाहिए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment