.

.
.

आजमगढ़: विद्युत चिंगारी से जली 14 बिस्वा गेहूं की फसल


फूलपुर की ऊदपुर ग्राम पंचायत में जली विधवा की फसल

आजमगढ़: दो दिन से तेज रफ्तार से बह रही पछुआ हवा विद्युत तारों की चिन्गारी के रूप में अन्नदाताओं पर आफत बनकर गिर रही है। मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे फूलपुर की ऊदपुर ग्राम पंचायत में बिजली तार के आपस में टकराने के बाद निकली चिन्गारी से विधवा चनौता की लगभग 14 बिस्वा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग दूसरे खेतों तक नहीं पहुंच सकी। विधवा चनौता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं, फैज, अशोक यादव, बबलू श्रीवास्तव, राम नयन, खालिद, शफीक, आमिर की फसल जलने से बच गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment