वाहन चालक धन के संबंध में साक्ष्य नहीं दे पाया, एसडीएम ने कोषागार में जमा कराया
आजमगढ़ 16 अप्रैल-- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु आर्दश आचार संहिता के अनुपाल हेतु विधान सभा 347- आजमगढ़ में तीन एफएसटी टीमें लगायी गयी है। प्रथम एफएसटी टीम प्रभारी रामर्तीथ यादव, उ० नि० सर्वजीत सोनकर, का० धीरज कुमार पटेल एवं म०का० नीलम वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा चेक प्वांइट जुनैदगंज बैरियर पर चेकिंग के दौरान सफेद रंग की वर्ना कार जिसकी वाहन संख्या यूपी 50एई 0101 को रोका गया, जिसमें चेंकिंग के दौरान कार से कुल धनराशि 300000 रु0 (तीन लाख मात्र) नगद बरामद हुआ। वाहन चालक दीपक सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर सिंह ग्राम फरहाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ़ व बैठे हुए दो अन्य अजय कुमार गुप्ता एवं करीम अहमद थे। वाहन चालक दीपक सिंह द्वारा स्वीकार किया गया कि बरामद पैसा धनराशि 300000 रु0 (तीन लाख मात्र) मेरा ही है, परन्तु वाहन चालक दीपक सिंह द्वारा जप्त नगदी के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। इस प्रकार उप जिलाधिकारी सदर आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में जप्त धनराशि 300000 रू0 (तीन लाख मात्र) को जिला कोषागार आजमगढ़ में जमा करा दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment