.

.
.

आजमगढ़: चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, गैर जिलों से पहुंचने लगी फोर्स



पीएम मोदी की रैली की पूरी व्यवस्था का जायजा लेने आज आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़: जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था होगी। चप्पे- चप्पे पर जवानों की तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर चार एसपी व 15 एडिशनल एसपी के हाथों में सुरक्षा की कमान होगी। जिले में आजमगढ़ एयरपोर्ट के सामने दस मार्च प्रधानमंत्री की सभा होगी। इसमें कई योजनाओं को लोकार्पण होगा। आजमगढ़ एयरपोर्ट का भी लोकर्पण प्रधानमंत्री के हाथों होगा। पीएम के कार्यक्रम के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। इसके लिए चार एसपी, 15 एडिशनल एसपी, 34 सीओ, दो हजार से अधिक इंस्पेक्टर, एसआइ व जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं आठ कंपनी पीएसी के जवानों को भी तैनाती होगी। गैर जनपद से जवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सभा स्थल पर ऐसी व्यवस्था होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। इसको लेकर एसपी अनुराग आर्य लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्यक्रम में आसपास के जिले से भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए गौर जनपदों से फोर्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जनसभा स्थल पर 35 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं। लगभग 02 लाख लोगों के आने के हिसाब से सभी तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार सीएम योगी 09 मार्च को आजमगढ़ स्थित कार्यक्रम स्थल पंहुच कर तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों संग बैठक कर दिशा निर्देश देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment