आजमगढ़: वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर अग्रसर है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग राजस्व प्राप्ति एक प्रमुख स्रोत है। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके। एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह ने सहायक महानिरीक्षक निबंधक के आदेश के अनुपालन में निर्देशित किया है कि 29 मार्च गुड फ्राईडे और 31 मार्च रविवार को सार्वजनिक अवकाश में भी जिले के सभी उपनिबंध कार्यालय खुलेे रहेंगे। रजिस्ट्रीकरण की कार्रवाई की जाएगी, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित लक्ष्य के शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment