विशिष्ट स्थान हासिल किए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित
आजमगढ़: शनिवार को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल आजमगढ़ में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया, जो समस्त शिक्षकों के श्रेष्ठतम शिक्षण कार्य एवं छात्र छात्राओं के सही दिशा में निरंतर किये गए अध्ययन के परिणामस्वरूप शत्-प्रतिशत रहा । उक्त परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों में गजब का उत्साह देखा गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । तत्पश्चात सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक कक्षाओं के सभी वर्ग से प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा द्वितीय से शिवन्या सिंह 96.64% प्रथम, आराध्या यादव 94.67% द्वितीय तथा कनक यादव ने 93.80% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किये । कक्षा तृतीय से कृतिका सिंह 97.80% प्रथम, तेजस सिंह 97.59% द्वितीय, सय्यद शजान अब्बास ने 96.84% अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किए | कक्षा चतुर्थ से एंजल अग्रवाल 100% प्रथम, परी अग्रवाल 99.63% द्वितीय तथा आकृष्ट मौर्या 98.36% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा पंचम से नैतिक सेठ 99.39% प्रथम, लावंशिका 98.16% द्वितीय तथा नादिया 97.89% अंक सुरक्षित कर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठवीं से संगिनी राज 99.88% प्रथम, सौरभ सरोज 99.14% द्वितीय तथा प्रश्ति यदुवंशी ने 99.04% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किये | कक्षा सातवीं से अभिनव परिहार 99.19% प्रथम, प्रतीक वर्मा 99.13% द्वितीय तथा ऐश्वी त्रिपाठी 99.03% प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे । आठवीं से अंश यादव 99.53% प्रथम, विनीत जायसवाल 99.14% द्वितीय तथा अनुज्ञा दुबे व रिषिता यादव ने 98.59% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किये । नौवीं से आस्था यादव 96.60% प्रथम, तनिष्का यादव 95.90% द्वितीय तथा रितिका यादव 97.30% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किये | कक्षा ग्यारहवीं (मैथ्स ग्रुप) में मुदित अग्रवाल 97.30% प्रथम, अमन यादव 97.30% द्वितीय, ओमेश्वर 89.50% तृतीय तथा बायो ग्रुप से गरिमा सिंह 87.80% प्रथम, अनामिका यादव 85.40% द्वितीय, अनन्या यादव 85.30% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान हैं। इन्हें मूर्त और सशक्त रुप देना हम सभी का दायित्व है और विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन बच्चों की इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए इन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना होगा | इसके लिए हम सभी को सदैव एक-दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा क्योंकि आपके सहयोग के बिना हमारा प्रयास अधूरा तथा हमारे सहयोग के बिना आपका प्रयास अधूरा हो सकता है इसलिए सदैव आपका सहयोग अपेक्षित है ।
Blogger Comment
Facebook Comment